Headlines

Nainital: 134 नशाखोरों और अराजक तत्वों पर “ऑपरेशन रोमियो” के तहत कार्रवाई, नैनीताल पुलिस ने दी कड़ी चेतावनी

Nainital: 134 नशाखोरों और अराजक तत्वों पर “ऑपरेशन रोमियो” के तहत कार्रवाई, नैनीताल पुलिस ने दी कड़ी चेतावनी
शेयर करे-

Nainital: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर शनिवार रात 18 मई 2025 को नैनीताल जनपद के रामनगर, काठगोदाम और तल्लीताल क्षेत्रों में “ऑपरेशन रोमियो” के तहत विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना, युवाओं में जागरूकता बढ़ाना और अनुशासनहीन गतिविधियों पर रोक लगाना था।

पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, पुलिस अधीक्षक क्राइम तथा क्षेत्राधिकारी लालकुआं, नैनीताल और हल्द्वानी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। रामनगर कोतवाली, काठगोदाम और तल्लीताल थानों की पुलिस टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों, होटलों और ढाबों पर छापेमारी कर अनुशासनहीन और नशाखोरी में लिप्त व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की।

अभियान के दौरान कुल 134 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट और कोटपा एक्ट के तहत चालान किए गए तथा 24,000 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। तल्लीताल थाना क्षेत्र में पुलिस ने 48 व्यक्तियों को पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत चालान किया, 5 होटल मालिकों को धारा 83 के अंतर्गत कोर्ट में चालान भेजा, जबकि 2 लोगों को कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई में लिया गया। यहां से कुल 12,000 रुपये का संयोजन शुल्क भी वसूला गया।

काठगोदाम थाना क्षेत्र में 47 व्यक्तियों पर पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत चालान किया गया, वहीं रामनगर कोतवाली क्षेत्र में 32 चालान किए गए और यहां भी 12,000 रुपये का संयोजन शुल्क वसूल किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की अराजकता या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Nainital

For latest news updates click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *