Headlines

Nainital: नैनीताल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर कलक्ट्रेट में अहम बैठक

Nainital: नैनीताल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर कलक्ट्रेट में अहम बैठक
शेयर करे-

Nainital: जनपद नैनीताल में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने की। बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और समयबद्ध ढंग से संपन्न कराने पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव संबंधी सभी तैयारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली की गरिमा बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी सतर्कता के साथ कार्य करें।

उन्होंने विशेष रूप से मतदाता सूची के परीक्षण पर बल देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से बाहर न रह जाए। नामांकन प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी हो तथा प्रत्याशियों की पात्रता का परीक्षण पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जाए।

संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां पूर्व से ही पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। यदि अतिरिक्त सुरक्षा बल की आवश्यकता हो, तो उसका प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश दिए गए। साथ ही, आपदा प्रबंधन की दृष्टि से आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

बैठक में मतदान केंद्रों की स्थिति, लॉजिस्टिक व्यवस्थाएं, कार्मिकों की तैनाती, सुरक्षा प्रबंध, मतदाता सूची का पुनरीक्षण और प्रशिक्षण कार्यक्रमों जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई। निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई न हो।

प्रशिक्षण नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि रिटर्निंग ऑफिसर्स एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा तत्काल तैयार कर प्रशिक्षण कार्य जल्द शुरू किया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनामिका, अपर जिलाधिकारी विवेक राय, नगर आयुक्त रिचा सिंह, उप जिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल साह, निर्वाचन से जुड़े नोडल अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर्स एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स उपस्थित रहे। अन्य उप जिलाधिकारीगण वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

For latest news updates click here 

For English news updates click here

Pal ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *