Nainital: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 25 से 27 जून तक तीन दिवसीय दौरे पर पर्यटन नगरी नैनीताल आ रहे हैं। इस दौरान वे कुमाऊं विश्वविद्यालय और शेरवुड स्कूल में आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। उनके प्रवास को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं की व्यापक तैयारी शुरू कर दी है।
मंगलवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह ने नैनीताल कार्यालय सभागार में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उपराष्ट्रपति के भ्रमण के दौरान सभी कार्यक्रम स्थलों में प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। सभी अधिकारियों को उनके दायित्व सौंपते हुए समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी विवेक राय को दोनों कार्यक्रम स्थलों पर व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी नियुक्त किया है। लोनिवि के अधीक्षण अभियंता मनोहर सिंह धर्मशक्तु को हल्द्वानी से ज्योलिकोट और नैनीताल तक की सड़कें गड्ढामुक्त व मलवा रहित करने की जिम्मेदारी दी गई है। सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम हल्द्वानी, जिला पंचायत और नगर पालिका नैनीताल को अलग-अलग क्षेत्रवार जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विद्युत विभाग को सभी स्थलों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मेडिकल टीम तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी आवश्यक प्रबंध उपराष्ट्रपति के दौरे से पूर्व समय पर पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक राय, शैलेन्द्र सिंह नेगी, केएमवीएन जीएम विजय नाथ शुक्ल, अधीक्षण अभियंता मनोहर सिंह धर्मशक्तु, उप जिलाधिकारी नवाजिस खलिक सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar