1172 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई, विशिष्ट उपलब्धियों के लिए पुरस्कार और स्वर्ण पदक वितरित
Pantnagar News: जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर में बुधवार को अपना 36वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर देश के अग्रणी रक्षा अधिकारी, सीडीएस जनरल अनिल चौहान और प्रगतिशील किसान प्रेमचंद शर्मा को विश्वविद्यालय द्वारा विज्ञान वारिधि की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
समारोह में कुल 1172 विद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रम पूरा करने पर उपाधियां प्रदान की गई। इस दौरान विद्यार्थियों की विशिष्ट उपलब्धियों को भी सम्मानित किया गया, जिसमें एक कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 13 कुलपति स्वर्ण पदक, 12 रजत पदक और 12 कांस्य पदक दिए गए। इसके अतिरिक्त, दो छात्राओं को भारतरत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत मेमोरियल अवार्ड के तहत स्वर्ण पदक प्रदान किए गए।
इसके साथ ही, विश्वविद्यालय ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार भी प्रदान किए।
कुलाधिपति एवं राज्यपाल गुरमीत सिंह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों से मिलकर उन्हें प्रेरित देखना एक गौरवमयी अनुभव है। उन्होंने विशेष रूप से अपनी बेटियों की निरंतर उपलब्धियों को लेकर गर्व का अनुभव होने की बात की और कहा कि वह संतुष्ट हैं कि देश का भविष्य ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं के हाथों में सुरक्षित है।
इस समारोह में विश्वविद्यालय के शिक्षण, प्रशासनिक और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
For Latest Pantnagar News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar