Pithoragarh News: पिथौरागढ़ जिले के धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह करीब 9 बजे चेतुलधार के पास भारी भूस्खलन हुआ। इस भूस्खलन के कारण हाईवे बंद हो गया और दोनों ओर दर्जनों वाहन फंस गए। गनीमत रही कि जिस समय पहाड़ी दरकी, उस समय कोई वाहन मार्ग पर नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि घटनास्थल पर धारचूला एसडीएम और बीडीओ के अधिकारियों को भेजा गया है। साथ ही, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की टीम सड़क को खोलने के काम में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि शीघ्र ही सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी ट्वीट कर स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तवाघाट-धारचूला हाईवे पर भूस्खलन के कारण यातायात प्रभावित हुआ है, लेकिन राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। मुख्यमंत्री ने मलबा हटाने के लिए त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं और जिला प्रशासन को मार्ग को जल्द खोलने के लिए कार्रवाई करने को कहा है।
For Latest News Updates Click Here

Chief Editor, Aaj Khabar