Dehradun News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मंगलवार को प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम ने पूरे प्रदेश में 100 से अधिक शराब की दुकानों पर औचक छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान के चलते ठेका संचालकों में हड़कंप मच गया।
लंबे समय से सीएम धामी को प्रदेश में शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग और कई क्षेत्रों में शराब की तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों के मद्देनजर सीएम धामी ने प्रशासन और आबकारी विभाग को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।
छापेमारी अभियान के तहत टीम ने पिथोरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, ऊधम सिंह नगर, चंपावत, हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल जनपदों में छापे मारे।
सीएम धामी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि दुकानों पर ओवररेटिंग की शिकायतें सही पाई जाती हैं और स्टॉक एवं बिक्री रजिस्टर सही तरीके से मेंटेन नहीं किए गए हैं, तो उन दुकानों को सीज किया जाए। प्रदेश में ओवररेटिंग और शराब की तस्करी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टीम को नियमित रूप से अभियान चलाने और तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
For Latest Dehradun News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar