Uttarakhand News
उत्तराखंड सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी राहत देते हुए चार चीनी मिलों के लिए 92.14 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। यह धनराशि गन्ना मूल्य के बकाया भुगतान हेतु जारी की गई है। गन्ना विकास मंत्री के निर्देश पर आयुक्त गन्ना विकास ने यह राशि मिलों को ऋण के रूप में प्रदान की है, ताकि किसानों को शीघ्र भुगतान सुनिश्चित हो सके और वे आगामी सीजन में गन्ना उत्पादन के लिए प्रोत्साहित हों।
देहरादून। सरकार ने बाजपुर, नादेही, किच्छा और डोईवाला की सहकारी व सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों को 92.14 करोड़ रुपये की राशि ऋण स्वरूप स्वीकृत की है, जिससे गन्ना किसानों को जल्द उनके बकाया भुगतान मिल सकें। यह राशि संबंधित मिलों को भेज दी गई है।
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया, ताकि पेराई सत्र 2024-25 के बकाये को शीघ्र चुकाया जा सके। आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, प्रकाश चंद्र दुम्का ने बताया कि बाजपुर मिल को 25.98 करोड़, नादेही को 21.82 करोड़, किच्छा को 21.81 करोड़ और डोईवाला को 22.53 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई है।
आयुक्त ने मिलों के प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि वे इस राशि से प्राथमिकता के आधार पर किसानों को समितियों के माध्यम से समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करें। इससे किसानों को राहत मिलेगी और वे भविष्य में गन्ना उत्पादन के लिए और अधिक प्रेरित होंगे।
For Latest Updates Click On The Link

Chief Editor, Aaj Khabar