Rishikesh: आबकारी विभाग की टीम ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के समीप एक घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान हरियाणा मार्का इम्पोर्टेड शराब की 110 बोतलें बरामद की गईं, जिनमें रेड लेबल, वेलेंटाइन और जैकब ग्रीक जैसी महंगी और नामी विदेशी ब्रांड शामिल थीं।
इस कार्रवाई का नेतृत्व आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने किया। विभाग ने आरोपी के खिलाफ धारा 63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह हरियाणा से सस्ती शराब खरीदकर उत्तराखंड में ऊंचे दामों पर बेचता था।
छापेमारी टीम में प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, अंकित कुमार और आशीष चौहान शामिल रहे। बरामद शराब को विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
विभाग ने इस कार्रवाई को राज्य में अवैध शराब के कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता करार दिया है।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar