Headlines

Uttarakhand News: हल्द्वानी में 31 मई को कांग्रेस की जय हिंद रैली, ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित होगा देशभक्ति का संग्राम।

Uttarakhand News
शेयर करे-

Uttarakhand News 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 31 मई को हल्द्वानी में जय हिंद रैली आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह रैली ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और देश के सैनिकों के साहस को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी प्रभारी कुमारी शैलजा ने रैली को सफल बनाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह इस सैन्य अभियान की सफलता का श्रेय खुद लेकर राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रही है।

हल्द्वानी। देशभर में कांग्रेस द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सैन्य बलों के अदम्य साहस को श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित की जा रही जय हिंद रैलियों की कड़ी में उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में 31 मई को भव्य रैली आयोजित की जाएगी। यह निर्णय प्रदेश कांग्रेस की एक वर्चुअल बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने की, जबकि बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी शामिल रहीं।

बैठक के दौरान शैलजा ने वरिष्ठ नेताओं के साथ रैली की तैयारियों पर चर्चा करते हुए इसे ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक लाभ के लिए अपनी उपलब्धि की तरह प्रचारित कर रही है, जो सैनिकों के परिश्रम और बलिदान का अपमान है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन व प्रशासन) सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि बैठक में शैलजा ने यह भी कहा कि भाजपा नेताओं की भड़काऊ भाषा से देश में आक्रोश फैल रहा है। खासकर मध्य प्रदेश के एक मंत्री और फिर उप मुख्यमंत्री द्वारा की गई टिप्पणियों ने भाजपा की सोच को उजागर कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक न प्रधानमंत्री और न ही भाजपा अध्यक्ष ने इन नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई की है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

रैली के माध्यम से कांग्रेस देशवासियों को यह संदेश देना चाहती है कि सेना का शौर्य किसी एक दल की नहीं, पूरे देश की संपत्ति है और उसका सम्मान पूरे राष्ट्र का दायित्व है।

Uttarakhand News

Uttarakhand News: हल्द्वानी में 31 मई को कांग्रेस की जय हिंद रैली, ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित होगा देशभक्ति का संग्राम।

 

For Latest Updates Click Here 

उत्तराखंड ने विकास की नई उड़ान भरने को मांगे 45 हजार करोड़, पेयजल, शिक्षा और ऊर्जा को बनाया प्राथमिकता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *