Almora News: मंगलदीप विद्यामंदिर( दिव्यांग बच्चों का स्कूल) के अंतराष्ट्रीय स्तर पर हुए स्पेशल ओलंपिक में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार के स्तर पर प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने इसको लेकर शासन के संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव प्रेषित किया है। दरअसल डीएम पांडेय ने स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में कुछ दिन पहले प्रतिभाग किया था। जहां उन्हें अन्य बातों के अलावा विद्यालय के बच्चों की इस उपलब्धि को लेकर जानकारी दी गई।
स्कूल प्रबंधन ने पदक हासिल करने वाले इन खिलाड़ियों को प्रदेश स्तर से प्रोत्साहन दिलाए जाने की मांग रखी गई। डीएम विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए निजी स्तर पर किए गए प्रयास से खासे प्रभावित रहे। उन्होंने संचालिका मनोरमा जोशी की पहल की सराहनी की और उनकी इस मांग पर अपने स्तर से पहल किए जाने का आश्वासन दिया। इधर मिली जानकारी के अनुसार डीएम ने प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तराखंड तथा सचिव समाज कल्याण उत्तराखंड शासन को पत्र प्रेषित किया है।
मंगलदीप विद्यामंदिर के इन तीनों छात्रों के लिए उचित सम्मान एवं प्रोत्साहन देने की मांग की है। इनमें रक्षिता पंत स्वर्ण पदक (शंघाई, चीन 2007) व अर्चना जोशी रजत एवं कांस्य पदक (एथेंस 2011) तथा राजू कनवाल रजत एवं कांस्य पदक (एथेंस 2011) शामिल हैं। तीनों ने स्पेशल ओलंपिक में यह पदक हासिल किए थे। डीएम ने पत्र में कहा है कि मंगल दीप विद्या मंदिर के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए विद्यालय संचालित हो रहा है। सीमित संसाधनों से बच्चों को शिक्षित किये जाने के साथ ही कौशल विकास अंतर्गत उन्हें खेलकूद आदि क्षेत्रों में भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। तीन बच्चों ने ओलंपित पदक हासिल किए हैं।
पत्र में कहा है कि दिव्यांग बच्चों के लिए भी विभिन्न प्रकार के खेलों में पदक प्राप्त करने प्रतिभाग करने पर उनके व्यापक हित में उनको पुरस्कार प्रदान किये जाने एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने पर यथोचित कार्रवाई करने की व्यवस्था की जायं।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar