Dehradun news: एलायंस एयर 12 जनवरी से देहरादून एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए फ्लाइट संचालन शुरू करेगा। एयरलाइन का 70 सीटर विमान दिल्ली से शाम चार बजे देहरादून पहुंचेगा और यहां से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना होगा। प्रयागराज पहुंचने के बाद फ्लाइट वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी।
देहरादून से प्रयागराज के लिए यह उड़ान केवल रविवार को संचालित की जाएगी। एकतरफा किराया 8,500 से 10,500 के बीच होगा, जो बुकिंग के अनुसार बदल सकता है। खराब मौसम और शाम के कोहरे को देखते हुए एलायंस एयर फ्लाइट के समय में बदलाव कर सकता है।
देहरादून एयरपोर्ट शाम 9 बजे से पहले बंद हो जाता है, और कोहरा उड़ानों के संचालन में बाधा बन सकता है। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि महाकुंभ के मद्देनजर एलायंस एयर यह नई उड़ान शुरू कर रहा है। इसके साथ ही एक और शहर देहरादून से हवाई कनेक्टिविटी के जरिए जुड़ जाएगा।
For Latesdt News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar