Dehradun News: यूकेपीएससी परीक्षा में नकल कराने का प्रयास, दो आरोपी गिरफ्तार

Dehradun News
शेयर करे-

For Latest Dehradun News Click Here

Dehradun News: उत्तराखंड पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स ने राज्य स्तरीय उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में नकल करने के प्रयास को विफल कर दिया। एसटीएफ ने गिरोह के मास्टरमाइंड और उसके साथी को हरिद्वार से फर्जी प्रवेश पत्र के साथ गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि 18 अगस्त को होने वाली सहायक अध्यापक परीक्षा में आरोपी एक परीक्षार्थी की जगह अपने साथी को बैठाकर परीक्षा दिलाएगा। इसके लिए 16 लाख रुपये में सौदा हुआ था।

इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने हरिद्वार में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। रविवार को एसटीएफ ने हरिद्वार के मायापुर स्थित परीक्षा केंद्र एसवीएम इंटर कॉलेज के बाहर से गिरोह के मास्टरमाइंड उधम सिंह और उसके साथी अनुपम को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी अनुपम किसी कुलदीप नाम के छात्र की जगह परीक्षा देने आया था। उल्लेखनीय है कि गिरोह का मास्टरमाइंड नकल के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है।

Dehradun News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *