Dehradun News: उत्तराखंड में आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता लागू कर दी गई है। राज्य शासन ने इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया कि निकाय चुनाव के लिए मतदान 23 जनवरी 2025 को होगा।
आचार संहिता के लागू होते ही राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार, नियुक्तियों, सरकारी योजनाओं के प्रचार और सरकारी खर्च से संबंधित सभी गतिविधियों में प्रतिबंधों का पालन करना होगा। आयोग ने सभी संबंधित अधिकारियों को आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
इस निर्णय के बाद अब नगर निकाय चुनाव की तैयारी तेज़ हो गई है और उम्मीदवारों को नामांकन प्रक्रिया शुरू करने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश मिल गए हैं।
For Latest News Updates Click Here

Chief Editor, Aaj Khabar