Dehradun News: परेड ग्राउंड के बैडमिंटन हॉल म चल रही इंडियन कॉम्बैट लीग (आईसीएल) सीजन-8 का समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं टाइटिल बेल्ट देकर सम्मानित किया।फ़ाइनल मुक़ाबलों में टाइटिल बेल्ट एवं
इनामी राशि के लिए 14 खिलाड़ियों के बीच 7 मुक़ाबले हुए। जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ियों बी बेहतर प्रदर्शन कर 3 टाइटिल बेल्ट पर क़ब्ज़ा कर चैंपियनशिप हासिल की। समापन समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा चैंपियन खिलाड़ियों को पदक एवं
बेल्ट देकर सम्मानित किया। उन्होंने देहद्दून में पहली बार इस आयोजन के लिए सकती की जमकर सराहना की।
7 आईसीएल टाइटल बेल्ट विजेताओं में मणिपुर के जेफ्टर बैम्टक एवं कियाम इनासन, उत्तराखण्ड के सागर चौहान , आकाश रावत एवं मनीष सिंह, हरियाणा के विशाल कोटच, उत्तर प्रदेश के अश्वनी तोमर रहे । लीग के बेस्ट फ़ाइटर का ख़िताब उत्तराखण्ड के विशाल सिंह और गुजरात की उर्वशी को मिला। खिलाड़ियों को आईसीएल टाइटिल बेल्ट एवं 51-51 हज़ार की नक़द राशि प्रदान की गई।
समापन समारोह के अति विशिष्ठ अतिथि द्रोणाचार्य अवार्डी एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नारायण सिंह राणा थे। लीग का संचालन आयोजक एवं निदेशक आयोजन समिति सतीश जोशी ने एवं अध्यक्षता मुए थाई इंडिया के महासचिव श्रीराम चौधरी ने की। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रज्ञा जोशी, खेमेन्द्र गंगवार, भाजपा मीडिया सेल के प्रभारी कमलेश उनियाल, भूपेन्द्र भारत सहित कई राष्ट्रीय अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी एव कोच उपस्थित रहे।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar