Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 45 सदस्यीय दल को रवाना कर ऐतिहासिक यात्रा का शुभारंभ किया। कोरोना महामारी के बाद यह पहला अवसर है जब उत्तराखंड से यह यात्रा पुनः शुरू हुई है।
मुख्यमंत्री ने रवाना होने से पूर्व यात्रियों से भेंट की और उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा केवल धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, आस्था और क्षेत्रीय विकास का प्रतीक है।
इस यात्रा की बहाली से उत्तराखंड में तीर्थाटन और पर्यटन को नई ऊर्जा मिलेगी। इसके साथ ही स्थानीय लोगों की आजीविका के नए रास्ते खुलेंगे और सीमांत क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। सरकार का लक्ष्य इस यात्रा को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित बनाते हुए अधिकाधिक श्रद्धालुओं को जोड़ना है।
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar