Haldwani News: रक्षाबंधन पर नैनीताल पुलिस की अनोखी पहल
रक्षाबंधन के पर्व पर नैनीताल पुलिस ने एक अनोखी पहल की। एसएसपी नैनीताल, श्री प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर, पूरे जिले में सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसी कड़ी में, हल्द्वानी के एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ नितिन लोहनी पुलिस बल के साथ डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे।
अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और नर्स बहनों ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर इस पावन पर्व को मनाया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें उपहार भेंट किए और महिला सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। इसके अलावा, हल्द्वानी शहर में विभिन्न स्थानों पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों के साथ भी रक्षाबंधन मनाया गया, जहां उनसे राखी बंधवाकर उन्हें उपहार दिए गए।
एसएसपी नैनीताल के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस महिला सुरक्षा के प्रति संकल्पबद्ध है और इस दिशा में किसी भी बाधा को सख्ती से निपटने का आश्वासन दिया गया है। इस पहल ने पुलिस और जनता के बीच विश्वास और स्नेह को और अधिक सुदृढ़ किया है।
For Latest Haldwani News click here