Haridwar News: हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज को पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर दिए जाने के खिलाफ छात्र-छात्राएं लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध का सिलसिला अब तक जारी है, और छात्रों ने शुक्रवार को देहरादून में मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए जाने का कार्यक्रम तय किया था, लेकिन पुलिस प्रशासन ने कॉलेज में ताला लगाकर उन्हें बाहर जाने से रोक लिया।
छात्रों का आरोप है कि देहरादून जाने के लिए उनके द्वारा बुक की गई बस का ड्राइवर भी पुलिस ने बाहर निकाल दिया, जिससे उनकी यात्रा रोक दी गई। विरोध कर रहे छात्र-छात्राओं का कहना है कि तीसरे दिन भी वे अपनी क्लास छोड़कर इस आंदोलन में शामिल हैं।
इस दौरान, एक छात्रा की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। छात्र-छात्राओं का यह कहना है कि जब तक उनका विरोध पूरा नहीं होता, वे चुप नहीं बैठेंगे और उनकी मांगों को लेकर आंदोलन जारी रखेंगे।
For Latest News Up[dates Click Here

Chief Editor, Aaj Khabar