Haridwar News: हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों में राजीव अरोड़ा, उनकी पत्नी सुनीता और सास शकुन्तला शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, राजीव अरोड़ा ने पहले अपनी पत्नी और सास की हत्या की और फिर आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि राजीव अरोड़ा दिल्ली से अपने परिवार के साथ हरिद्वार आए थे। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजन आ रहे हैं और उनसे भी जानकारी ली जाएगी।
पुलिस ने बताया कि वे सभी एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं और जांच के बाद ही इस मामले पर स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है।
For Latest Haridwar News Click Here

Chief Editor, Aaj Khabar