For Latest Kotdwar News Click Here
Kotdwar News: उत्तराखंड के कोटद्वार स्थित एआरटीओ कार्यालय में आज विजिलेंस की टीम ने छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान, टीम ने वरिष्ठ सहायक एआरटीओ महेंद्र सिंह को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया। महेंद्र सिंह पर तीन हजार रुपये की रिश्वतखोरी का आरोप है।
मामले की जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने एक ट्रक का चालान किया और चालक से सात हजार रुपये लिए, जबकि उसने केवल चार हजार रुपये की रसीद काटी। विजिलेंस टीम ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और उसके दफ्तर व आवास पर भी छापेमारी की।
सूत्रों के अनुसार, महेंद्र सिंह के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों के आधार पर विजिलेंस ने ट्रैप टीम गठित की और आज कार्रवाई की। आरोपी से पूछताछ जारी है।
Chief Editor, Aaj Khabar