Uttarakhand: दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत नामजद दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर के चक्कू चौक से गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बोरा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में था और रामपुर में अपने अधिवक्ता से मिलने पहुंचा था, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा।
मुकेश बोरा के खिलाफ 1 सितंबर को एक महिला ने नौकरी पक्की करने के नाम पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। अगले ही दिन, 2 सितंबर को बोरा पर पॉक्सो एक्ट की धारा भी जोड़ दी गई, जब पीड़ित महिला ने उसकी बेटी से छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया।
बोरा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में गया था। हालांकि, कोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद वह हाईकोर्ट पहुंचा। 13 सितंबर को हाईकोर्ट ने बोरा की गिरफ्तारी पर सशर्त रोक लगाई, लेकिन 17 सितंबर को हाईकोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी। इसके बाद से ही बोरा फरार चल रहा था।
पुलिस ने बोरा की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास जारी रखे और आखिरकार उसे रामपुर में गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar