Headlines

Uttarakhand: प्रधानमंत्री मोदी ने मुखवा से दिया शीतकालीन पर्यटन का संदेश, ‘घाम तापो’ ब्रांडिंग के जरिए विंटर टूरिज्म को बढ़ावा

Uttarakhand: प्रधानमंत्री मोदी ने मुखवा से दिया शीतकालीन पर्यटन का संदेश, ‘घाम तापो’ ब्रांडिंग के जरिए विंटर टूरिज्म को बढ़ावा
शेयर करे-

Uttarakhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी के मुखवा और हर्षिल से उत्तराखंड में शीतकालीन तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा देने का संदेश दिया। एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के विंटर टूरिज्म को ‘घाम तापो टूरिज्म’ के रूप में ब्रांडिंग करते हुए देश-विदेश के पर्यटकों, कॉरपोरेट जगत, फिल्म इंडस्ट्री और युवाओं को सर्दियों में उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत हाल ही में माणा में हुए हिमस्खलन में दिवंगत लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भूमि आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण है और उन्हें यहां आकर माँ गंगा के शीतकालीन गद्दी स्थल पर विशेष अनुभूति हुई। उन्होंने इस मौके पर हर्षिल की राजमा और अन्य स्थानीय उत्पादों की सराहना भी की।

उत्तराखंड के लिए हर सीजन में टूरिज्म जरूरी

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के बारामासी पर्यटन की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि यहां का पर्यटन पूरे साल सक्रिय रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि गर्मियों में तो पर्यटक आते हैं, लेकिन सर्दियों में होटल, रिजॉर्ट और होमस्टे खाली रह जाते हैं, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है। उन्होंने विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ट्रैकिंग, स्कीइंग जैसी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की बात कही।

सीमांत गांवों का होगा विकास

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन की बढ़ती संख्या राज्य के विकास में मददगार साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि 2014 से पहले चारधाम यात्रा में हर साल 18 लाख यात्री आते थे, जो अब बढ़कर 50 लाख हो चुके हैं। इसके अलावा, सीमांत गांवों को पर्यटन से जोड़ने के लिए वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत नेलांग और जादुंग गांवों को दोबारा बसाने की योजना बनाई गई है।

वेडिंग और फिल्म इंडस्ट्री के लिए आदर्श स्थान

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड को एक आदर्श वेडिंग और फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को पहले ही ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट’ का पुरस्कार मिल चुका है, और फिल्म इंडस्ट्री को यहां शूटिंग के लिए आना चाहिए।

रोपवे परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत रोपवे परियोजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि गौरीकुंड से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक बनने वाले रोपवे तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम बनाएंगे और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगे।

शीतकालीन यात्रा को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री के आगमन पर प्रदेशवासियों की ओर से उनका स्वागत किया और कहा कि शीतकालीन यात्रा से राज्य की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि सीमांत क्षेत्रों में ट्रेकिंग, माउंटेन बाइकिंग और अन्य एडवेंचर गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन का समापन ‘गंगा मैया की जय’ के नारे के साथ किया और उत्तराखंड के शीतकालीन पर्यटन को देश-दुनिया में लोकप्रिय बनाने की अपील की।

Uttarakhand

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *