Khatima: कुमायूँ परिक्षेत्र में पुलिस कर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए ‘मिशन संवाद’ कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में हुई। यह अभिनव पहल उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा ‘स्वस्थ उत्तराखण्ड, सशक्त भारत’ के संकल्प को साकार करने के लिए शुरू की गई है।
कार्यक्रम का शुभारंभ डीजीपी दीपम सेठ (वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से) और आईजी कुमायूँ रिद्धिम अग्रवाल की मौजूदगी में हुआ। इस पहल के तहत पुलिस बल की मानसिक सुदृढ़ता को लेकर तीन चरणों में कार्य किया जाएगा। ‘स्कूल ऑफ लाइफ’ एनजीओ के मनोवैज्ञानिक इस अभियान में सहयोग दे रहे हैं।
प्रथम चरण में नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जनपदों में कार्यशालाएं आयोजित होंगी, जिनमें प्रत्यक्ष व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिसकर्मी भाग लेंगे। द्वितीय चरण में तनावग्रस्त पुलिस कर्मियों की पहचान कर उन्हें योग, ध्यान और परामर्श के माध्यम से मानसिक संतुलन प्रदान किया जाएगा। तीसरे चरण में गंभीर मामलों की काउंसलिंग की जाएगी, जिसमें परिवार की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।
कार्यक्रम की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष ‘संवाद ऐप’ तैयार किया गया है, जो पुलिसकर्मियों के मोबाइल में इंस्टॉल होकर डिजिटल हेल्थ सपोर्ट सिस्टम की भूमिका निभाएगा। यह ऐप किसी भी समय मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं साझा करने की सुविधा देगा।
इस अवसर पर कुमायूँ कमिश्नर दीपक रावत, एसएसपी ऊधमसिंहनगर, एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा, एसपी चंपावत अजय गणपति सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। गढ़वाल परिक्षेत्र के सभी जनपद प्रभारी और कुमायूँ के समस्त थाना प्रभारियों ने वर्चुअली कार्यक्रम में भाग लिया।
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar