Uttarkashi News: पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 7 घायल

Uttarkashi News
शेयर करे-

Uttarkashi News: उत्तरकाशी जिले के पुरोला तहसील मुख्यालय से महज सात किलोमीटर दूर खलाड़ी-पुजेली-मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। खलाड़ी गांव जाते समय यह पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गया, जिससे वाहन में सवार सात लोग घायल हो गए।

घायलों में चार ग्रामीण और तीन नेपाली मजदूर शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से उप जिला चिकित्सालय पुरोला ले जाया गया। चिकित्सकों ने चार गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को देहरादून के हायर सेंटर रेफर कर दिया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बीते शाम खलाड़ी सेब के बगीचों में मजदूरों और सामान को लेकर जा रहा पिकअप वाहन (यूके 07 सीबी 9015) अचानक अनियंत्रित हो गया और करीब 50 मीटर तक सड़क से बाहर खेतों में गिर पड़ा। इस दुर्घटना में सात लोग घायल हुए, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायलों में नीरज पुत्र कमला लाल, गौतमपुत्र धन बहादुर, करण पुत्र धन बहादुर, लोकेंद्र पुत्र बिक्रिया, विमल पुत्र दान बहादुर, शुभम पुत्र बीज मतु, बबलू पुत्र सुदरू शामल हैं। सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने वाहन से बाहर निकाला और एम्बुलेंस के जरिए चिकित्सालय पहुंचाया। डॉक्टर अमित शर्मा के अनुसार, करण, नीरज, गौतम और शुभम की स्थिति गंभीर थी, जिन्हें उपचार के बाद देहरादून रेफर किया गया। अन्य घायलों का इलाज उप जिला चिकित्सालय पुरोला में जारी है।

 

Uttarkashi News

 

For Latest News Updates Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *