केदारनाथ। शनिवार को केदारनाथ धाम में एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब ऋषिकेश एम्स की हेली एंबुलेंस लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हेलिकॉप्टर एक मरीज को लेने ऋषिकेश से केदारनाथ आ रहा था।
घटना के समय हेलिकॉप्टर हेलिपैड से लगभग 20 मीटर पहले ही हार्ड लैंडिंग का शिकार हो गया। एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि हेलिकॉप्टर की टेल बॉन क्षतिग्रस्त हुई है, लेकिन पायलट पूरी तरह सुरक्षित है। हादसे के वक्त हेलिकॉप्टर में सिर्फ पायलट मौजूद था।
गौरतलब है कि यह वही हेलीकॉप्टर सेवा “संजीवनी” है, जिसका शुभारंभ 29 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। संजीवनी सेवा को दूरस्थ क्षेत्रों में मेडिकल आपात स्थितियों के लिए शुरू किया गया था।
हादसे के बाद जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

Chief Editor, Aaj Khabar