
Uttarakhand News: गन्ना किसानों के बकाए का होगा भुगतान, चार चीनी मिलों के लिए 92.14 करोड़ स्वीकृत।
Uttarakhand News उत्तराखंड सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी राहत देते हुए चार चीनी मिलों के लिए 92.14 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। यह धनराशि गन्ना मूल्य के बकाया भुगतान हेतु जारी की गई है। गन्ना विकास मंत्री के निर्देश पर आयुक्त गन्ना विकास ने यह राशि मिलों को ऋण के रूप में…