Haridwar News: पथरी थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और नशा तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के अनुसार, पथरी थाना क्षेत्र के सुभाषगढ़ बूढ़ाहेड़ी गांव के पास थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की कार को देख पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। लेकिन कार सवार बदमाश ने अचानक पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। इसके बाद बदमाश ने गाड़ी से उतरकर जंगल की ओर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसका पीछा किया। इस दौरान फिर से फायरिंग हुई, जिसमें पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा।
घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि बदमाश की पहचान बिट्टू निवासी जटोला दामोदरपुर थाना देवबंद, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी की कार से 900 से अधिक नशे के कैप्सूल, एक तमंचा, खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी नशे की दवाइयों की डिलीवरी देने के लिए यहां आया था। जानकारी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब उसके साथियों की तलाश में जुटी है।
For Latest News Updates Click Here

Chief Editor, Aaj Khabar