Haldwani: गौलापार स्थित मानसखंड खेल परिसर में बन रहा अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम अगस्त में हल्द्वानी को मिलने जा रहा है। निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है और शुक्रवार को प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने इसका निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान खेल मंत्री ने बताया कि यह स्टेडियम क्षेत्रीय खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस अत्याधुनिक स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास और प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा।
रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश सरकार उत्तराखंड को सिर्फ देवभूमि नहीं, बल्कि खेल भूमि बनाने की दिशा में भी तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि ऐसी सुविधाएं राज्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर आगे बढ़ने में मदद करेंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के शहरों और कस्बों में खेल अधोसंरचना को लगातार मजबूत किया जा रहा है, जिससे युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरणा मिल रही है और वे खेल को करियर के रूप में भी अपनाने के लिए प्रोत्साहित हो रहे हैं।
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar