Headlines

Pithoragarh: पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा, मुवानी-बोकटा मार्ग पर जीप खाई में गिरी, दो बच्चों समेत आठ की मौत

Pithoragarh: पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा, मुवानी-बोकटा मार्ग पर जीप खाई में गिरी, दो बच्चों समेत आठ की मौत
शेयर करे-

Pithoragarh: जिले के मुवानी क्षेत्र में मंगलवार देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब एक यात्री जीप अनियंत्रित होकर सुनी पुल के पास नदी किनारे गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो स्कूली बच्चों समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 52 किलोमीटर दूर मुवानी से बोकटा जाते समय हुआ। जीप में कुल 14 लोग सवार थे। हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से राहत-बचाव कार्य चलाया गया। घायलों को नदी से निकालकर सड़क तक लाया गया और फिर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे में जिन आठ लोगों की मौत हुई है, उनमें सिमरन (8), तनुजा (14), विनीता (15), नरेंद्र सिंह (चालक, 40), राजन सिंह (60), होशियार सिंह (65), शांति देवी (50) और दीक्षा (26) शामिल हैं। सभी मृतक बोकटा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई।

घायलों में विनीता (20), योगेश कुमार, श्याम सिंह मुनौला (35), दीवान सिंह (55), सुमित सिंह (22) और पूजा मुनौला (30) का नाम सामने आया है। इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि “पिथौरागढ़ के मुवानी क्षेत्र में वाहन दुर्घटना का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह असीम पीड़ा सहन करने की शक्ति मिले, यही प्रार्थना है। प्रशासन को घायलों के उपचार के निर्देश दिए हैं।”

प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है और घटना की जांच की जा रही है।

For latest news updates click here

For English news updates click here   

Pal ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *