Ramnagar: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के भ्रमण के दौरान झिरना और फाटो पर्यटन जोन में सफारी की। भ्रमण के दौरान उन्होंने झिरना गेट पर तैनात वन कर्मियों से मुलाकात की और उनके कार्यों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कार्यरत वन रक्षकों व टूरिज्म से जुड़े कर्मचारियों के हितों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री धामी ने साफ किया कि सरकार संसाधनों और सुविधाओं को बढ़ाने पर निरंतर कार्य कर रही है ताकि वन विभाग और पर्यटन से जुड़े क्षेत्रों को मजबूती मिल सके। उन्होंने वन्यजीव संरक्षण में लगे कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार उनके हितों की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।
इसके साथ ही सीएम धामी ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला क्षेत्र स्थित रेस्क्यू सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वन्यजीवों के इलाज और देखभाल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर इलाज में कमी न आने दी जाए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आवश्यक संसाधन और सुविधाएं सरकार द्वारा तत्काल मुहैया कराई जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विकास कार्यों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीवों के संवर्धन को भी सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। रेस्क्यू सेंटर को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा, ताकि घायल या बीमार वन्यजीवों को समय पर इलाज मिल सके।
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar