Headlines

Rudrapur: न्यूजीलैंड से जुड़े हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, रुद्रपुर में आरोपी गिरफ्तार

Rudrapur: न्यूजीलैंड से जुड़े हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, रुद्रपुर में आरोपी गिरफ्तार
शेयर करे-

Rudrapur: उत्तराखंड एसटीएफ को अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट ने उधम सिंह नगर जिले में हथियारों की तस्करी करने वाले एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है, जो न्यूजीलैंड में बैठे अपने आका के इशारे पर यह गतिविधि अंजाम दे रहा था।

गिरफ्तारी रुद्रपुर के थाना आईटीआई क्षेत्र में की गई, जहां एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान आर्य नगर, वार्ड नंबर 18, डॉक्टर सिंह वाली गली, काशीपुर निवासी हर्ष शर्मा को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से दो ऑटोमेटिक पिस्टल और दो मैगजीन बरामद की गईं।

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह गुरविंदर सिंह बाजवा उर्फ गूरी के निर्देश पर अवैध हथियारों की आपूर्ति कर रहा था, जो न्यूजीलैंड में रह रहा है। इससे पहले भी आरोपी कई बार हथियारों की तस्करी कर चुका है। पुलिस को इस गतिविधि की गोपनीय सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने आरोपी को धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत थाना आईटीआई में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। एसटीएफ इंस्पेक्टर एमपी सिंह ने बताया कि इस मामले में अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के तार जुड़ने की पुष्टि हुई है और आगे की जांच की जा रही है।

For latest news updates click here

For English news updates click here   

Pal ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *