Rudrapur: उधम सिंह नगर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र स्थित आजादनगर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक नहर में अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया।
मृतक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। उसके ऊपरी शरीर को बोरे से ढका गया था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक की जेब से आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद हुआ है, जिसमें देवरतन सिंह निवासी बरेली का नाम दर्ज है। हालांकि पुलिस मृतक की शिनाख्त की पुष्टि के लिए दस्तावेजों की तस्दीक कर रही है।
ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि घटना के कारणों और संभावित आरोपियों का पता लगाया जा सके। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar