Headlines

Rishikesh: मुख्यमंत्री धामी ने ऋषिकेश से चारधाम यात्रा 2025 का किया शुभारंभ

Rishikesh: मुख्यमंत्री धामी ने ऋषिकेश से चारधाम यात्रा 2025 का किया शुभारंभ
शेयर करे-

Rishikesh: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को ऋषिकेश स्थित आईएसबीटी से “चारधाम यात्रा 2025” का विधिवत शुभारंभ किया। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने चारधाम की यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए 10 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बाबा केदारनाथ, बदरीनाथ, मां गंगोत्री और मां यमुनोत्री के दर्शन हेतु जा रहे श्रद्धालुओं की सुखद और सुरक्षित यात्रा की कामना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस वर्ष की चारधाम यात्रा पिछले सभी रिकॉर्डों को तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार चारधाम यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा हर स्तर पर यात्रा संबंधी तैयारियों की लगातार समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड आने वाले श्रद्धालु जब अपनी यात्रा पूरी कर घर लौटें, तो उनके मन में देवभूमि की सुखद यादें और अनुभव समाहित हों।

मुख्यमंत्री ने बताया कि देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु उत्तराखण्ड पहुंचते हैं, जिससे राज्य में रोजगार के अवसरों में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को अधिकतम सुविधा देने के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील की कि देवभूमि को स्वच्छ और पवित्र बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार हरित चारधाम यात्रा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य और बदरीनाथ मास्टर प्लान पर तीव्र गति से कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि गौरीकुंड से केदारनाथ तक प्रस्तावित रोपवे योजना पूरी होने के बाद यात्रा और अधिक सुगम होगी। ऑल वेदर रोड के निर्माण से अब श्रद्धालु ऋषिकेश से चारधाम तक का सफर कम समय में पूरा कर पा रहे हैं।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, विधायक श्री प्रेमचन्द अग्रवाल, मेयर श्री शंभू पासवान, जीएमओयू अध्यक्ष श्री भास्करानंद भारद्वाज, टीजीएमओसी अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह नेगी, गढ़वाल मंडल कॉन्ट्रैक्ट अध्यक्ष श्री संजय शास्त्री, सचिव श्री देवेंद्र सिंह रावत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Rishikesh

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *