Dehradun News: भाजपा ने नगर निकाय चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी की

dehradun News
शेयर करे-

Dehradun News: भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) उत्तराखंड प्रदेश चुनाव समिति ने आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए अपनी द्वितीय प्रत्याशी सूची जारी कर दी है। इस सूची में नगर पालिका और नगर पंचायत के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है, जो विभिन्न आरक्षण श्रेणियों के तहत चुने गए हैं।

भा.ज.पा. ने जोशीमठ, विकासनगर और डीडीहाट नगर पालिकाओं के लिए अपने उम्मीदवारों का चयन कर लिया है।
जोशीमठ – श्रीमती सुषना डिमरी (ओबीसी महिला)
विकासनगर – श्रीमती पूजा चैहान गर्ग (अनुसूचित जनजाति)
डीडीहाट – श्री लोकेश सिंह भड़ (अनारक्षित)

इसके साथ ही, नगर पंचायतों के लिए भी प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है।
पाण्डली गुर्जर – चांदनी (ओबीसी महिला)
रामपुर – परवेज आलम (ओबीसी)
भा.ज.पा. की चुनावी रणनीति

भा.ज.पा. द्वारा जारी की गई इस सूची के बाद पार्टी ने आगामी नगर निकाय चुनावों में अपनी ताकत और रणनीति को और मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। सभी चयनित प्रत्याशी अब अपनी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के तहत चुनावी मैदान में उतरेंगे, जहां वे जनता के बीच पार्टी के विकास के एजेंडे को प्रमुखता से लेकर जाएंगे।

 

Dehradun News

 

 

For Latest News Updates Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *