Uttarakhand: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के दौरान सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। देवप्रयाग थाना क्षेत्र में ताजा सड़क दुर्घटना में दो श्रद्धालु घायल हो गए। हादसा मूल्या गांव से करीब 500 मीटर आगे और देवप्रयाग से लगभग आठ किलोमीटर पहले हुआ, जब एक होंडा शाइन बाइक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई।
हादसे में दिल्ली निवासी मिंटू मिश्रा (27) सड़क पर गिरकर घायल हो गया, जबकि पश्चिम बंगाल के हावड़ा निवासी रमेश मिश्रा (30) बाइक सहित लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। दोनों श्रद्धालु श्रीनगर की ओर जा रहे थे। सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाना पुलिस ने श्रीनगर पोस्ट को अलर्ट किया, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद रमेश मिश्रा को गहरी खाई से सुरक्षित बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनगर अस्पताल भिजवाया। सड़क पर घायल मिंटू मिश्रा को भी मौके पर प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की गई।
पुलिस और प्रशासन ने चारधाम यात्रा मार्गों पर यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं से अत्यधिक सतर्कता बरतने की अपील की है।
गौरतलब है कि इससे पहले 29 जून को भी इसी क्षेत्र में एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उस हादसे में मृतक सुमित (29), ग्राम बिरसडी निवासी था जबकि उसका साथी धीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हुआ था। लगातार हो रहे हादसे यात्रा मार्गों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar