Uttarkashi: उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सोमवार सुबह उत्तरकाशी जनपद का है, जहां तहसील बड़कोट के अंतर्गत चामी बर्नीगाड के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में वाहन में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और 108 एम्बुलेंस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया।
हादसे का शिकार हुआ वाहन HP-17 G-0319 नंबर की पिकअप बताई जा रही है। मृतकों की पहचान नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद, प्रवीण जैन पुत्र चमन लाल (दोनों निवासी जीवनगढ़, थाना विकासनगर, देहरादून) और अजय शाह पुत्र बरगी नाथ (निवासी चौबेया, थाना सासाराम, जिला रोहतास, बिहार; वर्तमान पता- जीवनगढ़, थाना विकासनगर, देहरादून) के रूप में हुई है। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar