New Delhi: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड सदन, नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े और उनकी शिकायतों का समाधान तेजी से किया जाए। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न शिकायतकर्ताओं से बातचीत कर हेल्पलाइन में दर्ज उनकी शिकायतों पर हुई कार्रवाई की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों के समाधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनका स्पष्टीकरण लिया जाए और उन पर सख़्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जनता मिलन और तहसील दिवस का नियमित आयोजन हो और इन दिनों दर्ज होने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए।
इसके अलावा, राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी जनपदों में विभिन्न बहुउद्देशीय शिविरों के आयोजन के निर्देश भी दिए, ताकि आम जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर नागरिक की समस्या का शीघ्र समाधान हो और किसी को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar