New Delhi News: चारधाम मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मंगलवार को दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने मंदिर से जुड़ी कई अहम विषयों पर चर्चा की। अजेंद्र अजय ने बताया कि वह कई दिनों से निर्मला सीतारमण से मिलने की योजना बना रहे थे और इस अवसर का लाभ उठाकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
अजेंद्र अजय ने वित्त मंत्री को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत पुनर्निर्माण कार्य जारी हैं। उन्होंने बताया कि 2013 की आपदा में बुरी तरह से प्रभावित केदारपुरी अब प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में दिव्य और भव्य रूप में पुनर्निर्मित हो रही है।
इस दौरान अजेंद्र अजय ने वित्त मंत्री से आग्रह किया कि वह भविष्य में एक बार केदारनाथ और बदरीनाथ धाम यात्रा पर जरूर आएं, जिस पर निर्मला सीतारमण ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।
For Latest New Delhi News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar