New Delhi News: अनोखे अंदाज में जनता से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

New Delhi News
शेयर करे-

New Delhi News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को दिल्ली से लौटने के बाद एक अनोखे अंदाज में जनता से मुलाकात की। 26 नवंबर को दिल्ली से वापस लौटते समय, सीएम धामी ने यमुना कॉलोनी चौक पर अपने काफिले को अचानक रोकने का निर्णय लिया।

 

इसके बाद वह अपनी गाड़ी से उतरे और पास की पान की दुकान तथा परचून की दुकान पर पहुंचे, जहाँ उन्होंने अपने पुराने परिचित दुकानदारों और आम जनता से मुलाकात की। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम धामी ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए, वहां के दुकानदारों से बातचीत की और उनकी कुशलक्षेम पूछी।

 

इस दौरान उन्होंने उपकार पान भंडार के दुकानदार राजेश कुमार राजू से भी मुलाकात की, जिनसे वह अपने छात्र जीवन और राजनीति के शुरुआती दिनों से जुड़े हुए थे। राजेश कुमार राजू को मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर भावुक होते हुए देखा गया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने अन्य लोगों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं एवं सरकार की योजनाओं पर फीडबैक लिया।

 

 

New Delhi News

 

 

For Latest New Delhi News Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *