Ramnagar: कनाडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही 19 वर्षीय युवती को इंस्टाग्राम के जरिये मालधनचौड़ निवासी 23 वर्षीय युवक से प्रेम हो गया। युवती कनाडा से हैदराबाद होते हुए प्रेमी से मिलने मालधनचौड़ पहुंची और मंदिर में शादी कर ली। सोमवार को युवती के परिजनों के वहां पहुंचने पर रामनगर कोतवाली में चार घंटे तक हंगामा चलता रहा।
मूल रूप से हैदराबाद के साकेत स्वारना निवासी युवती अपने माता-पिता के साथ कनाडा में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। युवती के पिता इंजीनियर और मां प्रोफेसर हैं। इंस्टाग्राम के माध्यम से उसका संपर्क मालधनचौड़ के युवक से हुआ, जो 12वीं पास है और अपनी मां के साथ रुड़की में रहकर सेना भर्ती की तैयारी कर रहा है। युवक के पिता सेना में कार्यरत हैं।
एसएसआई द्वितीय मनोज नयाल ने बताया कि दोनों के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क बना और धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गया। कुछ समय पहले युवती हैदराबाद आई थी, जहां से वह 10 जुलाई को बिना बताए लापता हो गई। परिजनों ने स्थानीय थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।
युवती हैदराबाद से सीधे रुड़की पहुंची और प्रेमी से मिली। दोनों कोर्ट मैरिज करना चाहते थे, लेकिन युवक के आधार कार्ड में पता मालधनचौड़ का होने के कारण रुड़की में विवाह नहीं हो सका। इसके बाद दोनों मालधनचौड़ पहुंचे और सोमवार सुबह मंदिर में शादी कर ली।
बेटी की लोकेशन ट्रेस करते हुए युवती के माता-पिता हैदराबाद पुलिस के साथ मालधनचौड़ पहुंचे और दोनों को लेकर कोतवाली रामनगर आए। यहां युवती को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया। हंगामा करीब चार घंटे तक चला।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि दोनों बालिग हैं और उन्होंने मंदिर में शादी की है। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच वार्ता कराई है। फिलहाल युवती के परिजन युवक के परिजनों के साथ मालधनचौड़ चले गए हैं। पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है।
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar