For Latest Chamoli News Click Here
Chamoli News: उत्तराखंड में बृहस्पतिवार देर रात से जारी बारिश ने चमोली जिले के थराली और पगनो में भारी तबाही मचाई है। थराली में प्राणमति नदी का उफान पिंडर नदी में संगम के पीछे झील बना, जिसे पिंडर नदी का वेग ने तोड़ दिया। इससे करीब 25 घरों में पानी घुस गया और मलबे के ढेर लग गए। थराली का पौराणिक शिव मंदिर भी बह गया, जबकि बेतालेश्वर और सरस्वती शिशु मंदिरों में भी पानी और मलबा भर गया।
पुलिस प्रशासन ने रात भर सतर्कता बरती और स्थानीय लोग रतजगा करते रहे। देवाल के बगड़ीगाड़ में भी अतिवृष्टि के कारण कई घरों में मलबा और पानी घुसा, और एक पुल बह गया। देवाल-थराली सड़क पालेभ्योल में मलबा आने से बंद हो गई है।
पगनो गांव में भी भारी नुकसान हुआ है; ग्रामीण अपनी जान बचाकर भागे और कई घरों में मलबा भर गया। ग्राम प्रधान रीमा देवी ने बताया कि तीन मकानों को भारी नुकसान हुआ है और लोगों के गैस चूल्हे व अन्य सामान मलबे में दब गए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, चमोली, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ इलाकों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

Chief Editor, Aaj Khabar