Chamoli News: बदरीनाथ धाम में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, जहां तापमान शून्य से नीचे जा रहा है। बारिश और बर्फबारी न होने के कारण मौसम अत्यधिक ठंडा हो गया है, और ऋषि गंगा का पानी भी अब जमने लगा है। धाम में सुबह के समय धूप से थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन दोपहर बाद शीतलहर के कारण सर्दी और बढ़ जाती है।
स्थानीय निवासी राम नारायण भंडारी ने बताया कि इस वर्ष सर्दी के कारण धाम के आसपास के नाले, झरने और स्रोत भी जम गए हैं। नीलकंठ क्षेत्र से बहने वाली ऋषि गंगा भी उसके उद्गम से ही जम गई है।
मौसम की बेरुखी के कारण इस साल की दिसंबर में हिमाच्छादित चोटियां बर्फ से रहित हैं। बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की ऊंची चोटियों पर बीते वर्षों में बर्फबारी होती थी, लेकिन इस वर्ष बर्फबारी के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इसके बावजूद, यहां तापमान लगातार गिरता जा रहा है।
वहीं, प्रदेशभर में सूखी ठंड से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, जिससे सूखी ठंड का असर जारी रहेगा। इस समय पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक पाला पड़ने से सर्दी बढ़ गई है। मौसम विशेषज्ञ विक्रम सिंह के मुताबिक, पश्चिमी हवाओं का प्रभाव कम होने के कारण बारिश नहीं हो रही है, और प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा।
For Latest Chamoli News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar